हरे धनिया के चटनी बनाने की विधि – Hare dhaniya ki chatni

हरे धनिये की चटनी को आप समोसे, कचोड़ी, पकोड़े दही बडा के साथ तो खाते ही हैं. सभी के साथ यह चटनी परोसी जाती है। इसे बनाने के लिए हरा धनिया, पुदीना, हरी मिर्च, मूंगफली, अदरक डाला जाता है हरे धनिया के चटनी बहुत स्वादिष्ट लगता भी है

हरे धनिया के चटनी बनाने की सामग्री –

पूर्व तैयारी का समय : 5 मिनट
कितने लोगों के लिए: 2 ,(1/3) कप

  • 1/2 कप कटा हुआ हरे धनिया
  • 2 टेबल स्पून पुदीना के पत्ते
  • 1 टेबलस्पून मूगफली
  • 1 हरी मिर्च , कटा हुआ
  • 1/2 इंच लंबा अदरक का टुकड़ा
  • 1 टीस्पून चीनी ,(वैकल्पिक
  • 1/3 टीस्पून नमक
  • 1 टीस्पून निम्बू का रस
  • 2 टेबलस्पून पानी

हरे धनिया के चटनी बनाने की विधि –

 Hare dhaniya ki chatni
Dhania patte ki Chutney
  • मिक्सी के छोटे जार मे मूगफली , हरी मिर्च , अदरक,चीनी और नमक ले।
  • उन्हें बारीक पीस ले,
  • हरा धनियां , पुदीना के पते , नीबू के रस और पानी डाले और फिर से बारीक कोे पीसे ले।
  • उसे एक छोटे कटोरे में निकाले । पुदीना के साथ हरे धनिया की चटनी तैयार है । अब किसी भी साथ खा सकते है धनिया के चटनी
Pooja Gupta

Pooja Gupta

मेरा नाम पूजा गुप्ता है। और मुझे खाना बनाना बहुत पसन्द है। मैं foodiepooja.com भारतीय पकवान बनाने की विधि बताती हु। आशा करती हु की मेरे इस ब्लॉग से आपको कुछ खाना बनाने में सहायता जरूर मिली होगी।

We will be happy to hear your thoughts

Leave a reply

FoodiePooja
Logo