मलाई कुल्फी बनाने की विधि | How to make Malai Kulfi

मलाई कुल्फी भारत की पारम्परिक आइसक्रीम रेसिपी है। दूध और सूखे मेवे से बनी मलाई कुल्फी का लाज़बाव स्वाद बच्चों और बडे दोनों को पसंद आता है. बच्चों के लिये इस कुल्फी को कुल्फी मोल्ड में भी बनाया जा सकता है। यह एक आसान तरीका है जिसमे दूध, मलाई, खोया और चीनी का इस्तेमाल होता है। मलाई कुल्फी को घर पर बहुत आसानी से बनाया जा सकता है।

मलाई कुल्फी बनाने की आवश्यक सामग्री – Ingredients for Malai Kulfi

  • फूल क्रीम दूध – 1 लीटर
  • पाउडर चीनी – ½ कप (80-90)ग्राम
  • काजू – 8-10
  • छोटी इलायची – 4
  • पिस्ते – 10-12
  • खोया

मलाई कुल्फी बनाने की विधि – How to make Malai Kulfi

सबसे पहले दूध को गरम करने के लिए एक भारी तले वाले बर्तन में डाल दीजिए, और दूध में उबाल आने दीजिये.

काजू को छोटे छोटे टुकड़ों में काट कर तैयार कर लीजिये. पिस्ते को पतले टुकड़ों में काट लीजिये. छोटी इलाइची को छील कर दरदरा पाउडर बना लीजिये.

दूध में उबाल आने के बाद दूध को हर 1-2 मिनिट में चमचे को बर्तन के तले तक ले जाते हुये चलाते हुये, गाढ़ा होने और दूध को आधा रहने तक पकाते रहिये, दूध के आधा रहने के बाद कटे हुये काजू और पिस्ते डालकर मिला दीजिए, दूध को थोड़ा और गाढा़ होने दीजिये, इलायची पाउडर और पाउडर चीनी डाल कर मिक्स कर लीजिए और दूध 1-2 मिनिट तक थोडा़ उबाल लीजिये

दूध को गैस से उतार दीजिए तथा दूध को ठंडा होने के लिए रख दीजिए. दूध के ठंडा हो जाने पर इसे कंटेनर में डाल कर, ढककर फ्रिजर में 6-8 घंटों के लिए जमने के लिए रख दीजिए.

कुल्फी के जमने पर इसे फ्रिजर से निकाल कर लीजिए और ठंडी ठंडी कुल्फी को 10 मिनिट के अन्दर ही सर्व कीजिये और खाइये.

मलाई कुल्फी बनाने की विधि How to make Malai Kulfi
Malai Kulfi

सुझाव:

मलाई कुल्फी बनाने में दुध उबालते समय दूध को अच्छी तरह चलाते हुये गाढ़ा करना है, दूध बर्तन के तले में लगे नही, वरना कुल्फी का स्वाद खराब हो जायेगा.


मलाई कुल्फी बनाने की विधि | How to make Malai Kulfi - FoodiePooja

मलाई कुल्फी भारत की पारम्परिक आइसक्रीम रेसिपी है। दूध और सूखे मेवे से बनी मलाई कुल्फी का लाज़बाव स्वाद बच्चों और बडे दोनों को पसंद आता है. बच्चों के लिये इस कुल्फी को कुल्फी मोल्ड में भी बनाया जा सकता है।

Type: Desserts

Keywords: Malai, Kulfi,

Preparation Time: PT

Cooking Time: PT

Total Time: PT

Recipe Ingredients:

Pooja Gupta

Pooja Gupta

मेरा नाम पूजा गुप्ता है। और मुझे खाना बनाना बहुत पसन्द है। मैं foodiepooja.com भारतीय पकवान बनाने की विधि बताती हु। आशा करती हु की मेरे इस ब्लॉग से आपको कुछ खाना बनाने में सहायता जरूर मिली होगी।

We will be happy to hear your thoughts

Leave a reply

FoodiePooja
Logo