स्वादिष्ट पनीर और पालक के पराठे बनाने की विधि

आज मैं आपको पनीर और पालक के स्वादिष्ट पराठे बनाना बताने जा रही हु। दोस्तो यह एक बहुत ही साधारण और टेस्टी नास्ता है जो की बहुत ही जल्दी और आसानी से बन जाता है।

पनीर और पालक के पराठे बनाने की विधि :

6 पराठे बनाने के लिए :

तैयारी में समय- 20 मिनट

पकाने में समय- 15 मिनट

सामग्री-

आटे के लिये

1 कप मैदा, 1 कप गेहूं का आटा , 1 1/2 कप कटी पालक, 1/2 चम्‍मच नींबू का रस, 2 चम्‍मच घी, 1 चम्‍मच नमक,

भरावन के लिये

3/4 कप घिसी हुई पनीर, 3/4 कप गोभी, 2 चम्‍मच कटी धनिया, 3 मिर्च, पकाने के लिये घी

विधि- एक मिक्‍सी में पालक, नींबू का रस और 2 चम्‍मच पानी डाल कर पीस लें।अब दोनों आटे में नमक मिला कर उसमें घी डालें।मिक्‍स करने के बाद उसमें पालक का पेस्‍ट डालें और आटा सान लें।अब आटे को 6 भाग में बांटे।आटे की लोई को बेल कर उसके बीच में पनीर की स्‍टफिंग भरिये और पराठा बेल लीजिये।अब तवे को गरम कर के उस पर पराठे डालें और घी से सेंके।इसी तरह से दूसरे पराठे बनाइये और जब तैयार हो जाए तो दही के साथ सर्व कीजिये।

Pooja Gupta

Pooja Gupta

मेरा नाम पूजा गुप्ता है। और मुझे खाना बनाना बहुत पसन्द है। मैं foodiepooja.com भारतीय पकवान बनाने की विधि बताती हु। आशा करती हु की मेरे इस ब्लॉग से आपको कुछ खाना बनाने में सहायता जरूर मिली होगी।

3 Comments
  1. Dipankar Barai

  2. Soya Bin Chilly batao

Leave a reply

FoodiePooja
Logo