स्वादिष्ट और शानदार गाजर का हलवा बनाने की विधि

आज मैं आपको स्वादिष्ट गाजर का हलवा बनाने बताने जा रही हु। दोस्तों गाजर जितना सेहत के लिए फाएदेमंद होता है, उतना ही उसका हलवा लाजवाब होता है ।

गाजर का हलवा तभी बेहतर बन सकता है, जब आपको उसके बनाने की पुरी विधि ठीक ढंग से पता हो। गाजर का हलवा विशेषकर त्‍योंहारों के दिन एक विशेष स्‍वीट डिश के रूप में भी प्रयोग किया जाता हैं। इसके अलावा सबसे खास बात यह कि इस घर पर बहुत ही आसानी से बनाया जा सकता है। घर पर गाजर का हलवा बनाकर जहां आप अपने परिवार को स्‍वच्‍छ और सेहतमंद पकवान खिला सकते है, वही दोसते मित्रो की तारीफें भी बटोर सकतें है। आज हम आपको अपने इस लेख में एक बेहद शानदार और स्‍वादिष्‍ट गाजर का हलवा बनानें के बारें में बताऐंगे।

गाजर का हलवा बनाने के लिए आवश्‍यक सामाग्री:

1 किलो लाल रंग की मोटी गाजरें, 4 किलो दूध, 250 ग्राम खोया, 500 ग्राम घी, 1 किलो चीनी, 100 ग्राम सुखे मेवे, कद्दू कस गाजर को कसने के लिए।

गाजर का हलवा बनाने की विधि:

सबसे पहले मोटी मोटी ताजी गाजरों को आप भिगों ले, उसके बाद उन्‍हे छिलकर कद्दूकस से कस लें। गाजरो को छिलना इसलिए जरूरी होता हैं क्‍योंकि गाजर का उपरी परत पूरी तरह साफ नहीं होता है जिसके कारण हलवे में उनका भी रंग शा‍मिल हो जाता हैं। उसके बाद उन्‍हे दूध के साथ हल्‍की आंच पर पकाइए। जब दूध में गाजर के लच्‍छे अच्‍छी तरह से गल जाएं तो उन्‍हे अच्‍छी प्रकार से घोटने के बाद चीनी डाल दें। चीनी डालने के बाद हलवा कुछ पतला हो जायेगा इसलिए उसे बराबर चलाते रहें। इस दौरान जब दूध पूरी तरह गाजर में मिल जाए और खुश्‍क हो जाए तो उसमें घी डालकर उसे अच्‍छी तरह भूनना शुरू कर दिजीए। जब हलवे से सोंधी महक आने लगे और हलवा चिकना होकर खुश्‍क हो जाए उस समय हलवे को चूल्‍हे से उतार लें। उसके बाद उसमें सूखे मेंवे आदी मिला दें। उसके बाद एक अलग बर्तन में कुछ सूखे मेवे और खोया को मिला कर उसे घी में डालकर भुनिए जब खोया थोड़ा सा भर्रा हो जाए तो उसे हलवे में मिला दें। इस तरह से यह एक शानदार गाजर का हलवा तैयार हो जाएगा।

स्वादिष्ट और शानदार गाजर का हलवा बनाने की विधि - FoodiePooja

गाजर का हलवा विशेषकर त्‍योंहारों के दिन एक विशेष स्‍वीट डिश के रूप में भी प्रयोग किया जाता हैं। इसके अलावा सबसे खास बात यह कि इस घर पर बहुत ही आसानी से बनाया जा सकता है

Type: Desserts

Cuisine: Indian

Keywords: Gajar, Halwa, Hindi Recipe, recipe

Recipe Yield: 4 servings

Preparation Time: PT20M

Cooking Time: PT15M

Total Time: PT35M

Recipe Ingredients:

Editor's Rating:
5
Pooja Gupta

Pooja Gupta

मेरा नाम पूजा गुप्ता है। और मुझे खाना बनाना बहुत पसन्द है। मैं foodiepooja.com भारतीय पकवान बनाने की विधि बताती हु। आशा करती हु की मेरे इस ब्लॉग से आपको कुछ खाना बनाने में सहायता जरूर मिली होगी।

We will be happy to hear your thoughts

Leave a reply

FoodiePooja
Logo