माइक्रोवेव में सूजी का हलवा बनाने की विधि – Sooji ka halwa recipe in hindi

सूजी का हलवा बनाना इतना आसान और तुरन्त बन जाता है ,सूजी के हलवा नास्ते में ज्यादा बनता है या पूजा पाठ में बनता है ,खाने में अच्छा लगता भी है इस शानदार सूजी के हलवा मे आपको केले का स्वाद और उसका मुलायम रुप मिलेगा। कि जब भी कुछ मीठा खाने का मन हो इसे बना लीजिये. माइक्रोवेव में यही सूजी का हलवा और भी अधिक आसानी से बन जाता है.

सूजी के हलवा बनाने की आवश्यक सामग्री –

  • सूजी – 1/2 कप
  • पिस्ते – 5-6 (पतले पतले बारीक काट लीजिये)
  • छोटी इलाइची – 4 (छील कर पाउडर बना लीजिये)
  • चीनी – आधा कप से थोड़ी सी ज्यादा
  • घी – 1/4 कप
  • बादाम, -7 ( छोटे छोटे काट लीजिये)
  • किशमिश – 1 टेबल स्पून (डंठल हटा दीजिये )
  • दूध – 1 1/4 कप

माइक्रोवेव में सूजी का हलवा बनाने के विधि

माइक्रोवेव में सूजी का हलवा बनाने के लिये, माइक्रोवेव सेफ प्याले में सूजी डालिये और आधा घी डालकर सूजी में मिक्स कर दीजिये.

सूजी को माइक्रोवेव में 4 मिनिट तक भून लीजिये, सूजी को पहले माइक्रोवेव में हाई पावर पर 2 मिनिट तक भूनिये, अब सूजी को अच्छी तरह चमचे से चलाइये और 1 मिनिट भूनिये और चलाइये और फिर से 1 मिनिट भूनिये, सूजी भुन कर तैयार हो जायेगी.

सूजी में दूध डालकर मिला दीजिये, चीनी भी डालकर मिक्स कर दीजिये और हलवा को 4 मिनिट के लिये माइक्रोवेव कीजिये, हाई पावर पर पहले 2 मिनिट माइक्रोवेव कीजिये, हलवा को चमचे से चला दीजिये, अब 1 मिनिट हलवा को माइक्रोवेव कीजिये और चला दीजिये, और 1 मिनिट हाई पावर पर ही माइक्रोवेव कीजिये और चलाइये.

इसके बाद हलवा में 2 चम्मच घी बचाकर सारा घी डाल दीजिये, मेवे बादाम, किशमिश और इलाइची पाउडर भी डालकर मिक्स कर दीजिये.

हलवा को ढककर मीडियम पावर पर 2 मिनिट माइक्रोवेव कीजिये. हलवा को माइक्रोवेव से निकालिये और 2 मिनिट तक ढककर स्टेन्डिग टाइम दीजिये, हलवा अभी भी पक रहा है. प्याले को खोलिये, हलवा तैयार है, सूजी के हलवा को प्लेट या प्याले में निकालिये हलवा के ऊपर पिघला हुआ घी डालिये और पिस्ते डालकर गार्निस कीजिये.

माइक्रोवेव में सूजी का हलवा बनाने की विधि - Sooji ka halwa recipe in hindi 1
Sooji ka Halwa

माइक्रोवेव में बना हुआ स्वादिष्ट सूजी का हलवा तैयार है. गरमा गरम सूजी का हलवा परोसिये

Tags:

Pooja Gupta

Pooja Gupta

मेरा नाम पूजा गुप्ता है। और मुझे खाना बनाना बहुत पसन्द है। मैं foodiepooja.com भारतीय पकवान बनाने की विधि बताती हु। आशा करती हु की मेरे इस ब्लॉग से आपको कुछ खाना बनाने में सहायता जरूर मिली होगी।

1 Comment
  1. Thanks for finally writing about > माइक्रोवेव में सूजी
    का हलवा बनाने की विधि
    Halwa – FoodiePooja < Liked it!

Leave a reply

FoodiePooja
Logo